Home / Odisha / “एक शाम डा कुमार विश्वास के नाम” 21 को भुवनेश्वर में

“एक शाम डा कुमार विश्वास के नाम” 21 को भुवनेश्वर में

  •  मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर करेगा कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

भुवनेश्वर। मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर आगामी 21 दिसंबर, बुधवार, रेल सभागार, मंचेश्वर में कवि सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। यह जानकारी सोसाइटी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। एक शाम डा. कुमार विश्वास के नाम “काव्य स्पंदन” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ, उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल एवं महासचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी विगत कई दशकों से समाज सेवा के कामों में निरंतर लगी हुई है। कोविद की विषम परिस्थितियों में भी सोसाइटी ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया। इस समाज के सेवा हेतु चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मारवाड़ी सोसाइटी कवि सम्मेलन आयोजन कमिटी के संजोयकों ने बताया कि भारत वर्ष के प्रख्यात युग कवि डा. कुमार विश्वास जी के साथ कई कवि और कवित्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोसाइटी की वरिष्ठ सदस्यों की टीम इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने अपना योगदान दें रही हैं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान

    युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष   …