भुवनेश्वर। राज्य के विभिन्न स्थानों से नकली दवाइयां मिलने के आरोपों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के नकली दवाइयों के लिए छापेमारी को जोरदार किया है। लिए राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सचिव शालिनी पंडित ने राज्य के बाहर से आने वाले दवाइयों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ सभी संवेदनशील तथा संदेहास्पद गोदामों पर छापा मारने के लिए क्षेत्र अधिकारियों निर्देश दिया है। उन्होंने लगातार छापेमारी जारी रखने के साथ इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है। इसी क्रम में दवाई गोदामों के साथ साथ खुदरा व्यवसाय केन्द्र व दुकानों में लगातार छापेमारी की जा रही है। अब तक कटक में 6, केन्द्रापड़ा में 1, झारसुगुड़ा में 1, सुंदरगढ़, बरगढ़ व संबलपुर में 1-1 स्थानों से नकली दवाई बरामद किया जा चुका है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरु की जा चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटक के वीआर एजेंसी, पूजा इंटरप्राइजेस, क्याल एजेंसी, महावीर प्रसाद राधेश्याम, श्री डिस्ट्रिब्य़ुटर्स एवं श्री एमएच आदि गोदामों में छापेमारी के बाद नकली दवाई प्राप्त हुई है। इसी तरह झारसुगुड़ा जिले के श्याम मेडिकल, अमित एजेंसी, सुंदरगढ़ के प्रकाश मेडिकल प्रा लिमिटेड, बरगढ़ के अशोक मेडिकल हाल, संबलपुर के दुर्गा एजेंसी व केन्द्रापड़ा के साई आदि गोदामों पर छापेमारी के बाद नकली दबाई मिली है। इन सभी एजेंसी, गोदाम व दुकानों के खिलाफ ड्रग्स नियंत्रण कानून के तहत मामला दर्जकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …