राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
आज दिन दो बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पटना बिलासपुर ट्रेंन नंबर २२८४४ का राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने के बाद भी नहीं रुकीं। फलस्वरूप ट्रेन से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों को ढेर सारी दिक्कतों का सामना करना पड़। जानकारी के अनुसार, आज पटना बिलासपुर ट्रेंन एक घंटा विलंब से राजगांगपुर पहुंचने के समय उसे ग्रीन सिग्नल मिल गया और ट्रेन नहीं रुकीं। ट्रेन नहीं रुकने से हड़कंप मच गया और यात्री शोरगुल करने लगे। मौजूदा कार्यरत स्टेशन मास्टर को अपनी भूल का एहसास हुआ और गरपोस स्टेशन पर ट्रेन को रोक गया।
झारसुगुड़ा की तरफ से आने वाली संबलपुर बनारस ट्रेंन का गरपोस में ठहराया नहीं होने के बाद उसे वहां पर रोक गया और राजगांगपुर उतरने वाले यात्रियों को वापस उस ट्रेंन से राजगांगपुर लाया गया। ठीक वैसे ही उस ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को कोरापुट इस्पात ट्रेन से रवाना किया गया, जो गरपोस से पटना बिलासपुर ट्रेन में अपने आगे का सफर शुरू किया। तीन घंटे से अधिक समय तक पटना बिलासपुर ट्रेंन गरपोस स्टेशन पर खड़ी रही। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है. ट्रेन यात्री दीपक ठाकुर का कहना है कि ट्रेन राजगांगपुर स्टेशन पर ठहराव होने के बाद भी नहीं रुकीं और कार्यरत स्टेशन मास्टर की गलती से बहुत यात्रियों को ढेर सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।