भुवनेश्वर। विदेशी तथा भारत के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में एसके प्रियदर्शीं, पुलिस आयुक्त, कटक-भुवनेश्वर ने कलिंग वार्षिक फेलोशिपः2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रियदर्शी ने कहा कि ओडिशा के युवा मानसपटल को परिपक्व बनाने के लिए तथा उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की सही जानकारी देने के लिए यह कलिंग फेलोशिप कार्यक्रम अपेक्षित है। इससे ओडिशा में बाल विवाह तथा यौन शोषण पर अंकुश लगेगा। इस संबंध में उन्होंने हाल ही में राजधानी भुवनेश्वर में इस दिशा में की गई एक सफल पुलिस पहल का भी उल्लेख किया। इस संबंध में उन्होंने संयुक्तराष्ट्र के साधारणीय विकास लक्ष्य का भी उल्लेख किया, जिसकी सराहना सभी ने की। गौरतलब है कि 2017 से संयुक्तराष्ट्र के साधारणीय विकास लक्ष्य को पूरा करने तथा ओडिशा में लैंगिक समानता को बनाये रखने के लिए कलिंग वार्षिक फेलोशिप कीस (विश्व के सबसे बडे आदिवासी आवासीय विद्यालय के प्राणप्रतिष्ठाता प्रो.अच्युस सामंत द्वारा उनके यूके शाखा द्वारा तथा एफएक्सबीआईएस (एफएक्सबी सुरक्षा) द्वारा आरंभ किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित विदेशी प्रतिनिधि में साइमेन मेकेंजी,निदेशक ब्रीज इंस्टीट्यूट, यूके ने भी इसकी आवश्यकता को दुनिया के देशों के लिए आवश्यक बताया। कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीपक कुमार बेहरा ने आतिथेय की भूमिका वखूबी निभाते हुए अपने संबोधन में बाल विवाह तथा यौन शोषण पर अंकुश लगाने के लिए नीति बनाने की सिफारिश की।
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …