भुवनेश्वर। उच्च शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए नयी स्टार्ट अप पॉलिसी आयेगी। इस पॉलिसी में स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा। बच्चों के द्वारा तैयार प्रडक्ट को बड़ी कंपनियों के सामने उच्च शिक्षा विभाग प्रस्तुत करेगा। लोकसेवा भवन के कनवेंशन सेंटर में उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री रोहित पुजारी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में उपरोक्त निर्णय किया गया।
राज्य के महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के शोध आधारित ज्ञान को किस तरह से बाजार उपयोगी किया जा सकता है, इस विषय पर बैठक में चर्चा की गई।
किन-किन सोपान से जाने पर छात्र-छात्राएं इनब्युकेशन सेंटर की सहायता में अपने ज्ञान का प्रयोग कर उसे बाजार के उपयोगी बना सकेंगे, इस पर भी विस्तार चर्चा कर ड्राफ्ट तैयार करने का निर्णय किया गया।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …