भुवनेश्वर। ओडिशा के औषधि नियंत्रण निदेशालय की पांच सदस्यीय टीम ने राजधानी स्थित अशोकनगर इलाके में बड़ी संख्या में दवा थोक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की।
बताया जाता है कि अशोकनगर इलाके के कुछ थोक दवा विक्रेता नकली दवाओं का कारोबार कर रहे हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर चंदन गिरि के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। टीम ने इन दवा थोक विक्रेताओं के चालान और अन्य दस्तावेजों की जांच की। बताया जाता है कि जांच के दौरान यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
