Home / Odisha / सात दिवसीय सतसाही कटक नृत्योत्सव का धूम

सात दिवसीय सतसाही कटक नृत्योत्सव का धूम

कटक। कटक नृत्योत्सव कमेटी द्वारा आयोजित सात दिवसीय 13वां सतसाही कटक नृत्योत्सव का धूम मचा हुआ है। कार्यक्रम के दूसरे दिन के महोत्सव में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गा चरणदास की अध्यक्षता में सचिव दीपेश महापात्र ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों को मंचासीन कराया एवं उन्होंने बताया कि हमने इस नृत्योत्सव को छोटे से मैदान से प्रारंभ कर आज इतने बृहत् रूप में राष्ट्रीय स्तर पर बालियात्रा में सात दिनों का आयोजन कर रहे हैं। हमारा मक़सद कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं प्रेरणा देना है। इस महोत्सव में आयी राशि विकलांग के सहायतार्थ प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी निर्मल चन्द्र मिश्र, सम्मानित अतिथि प्रसिद्ध समाज सेविका सम्पत्ति मोड़ा, पूर्व आईटी कमिश्नर शरत कुमार दास, पूर्व ओडिशा ह्यूमन राइट मेम्बर असीम अमिताभ दास, प्रख्यात समाज सेविका सूचीस्मिता प्रृस्टि, वार्ड 17 कार्पोरेटर ए श्रीदेवी, ज़िला परिषद सुभद्रा दास, फ़िल्म कलाकार सुभाशीष शर्मा, सचिव साहित्य अकादमी प्रबोध राउत ने उपस्थित रहकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया एवं अपने अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों ने अपने सम्बोधन में इस उत्सव की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
विशिष्ट समाज सेविका सम्पत्ति मोड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं सर्वप्रथम कटक नृत्योत्सव कमिटी के सचिव दीपेश माहापात्र एवं संस्था के सभी सदस्यों को सांस्कृतिक कला को बढ़ावा देने के लिए साधुवाद देतीं हूं।
आज के इस महोत्सव में सभी वर्गों को सम्मलित किया गया, विशेष कर विकलांग बच्चों एवं थर्ड जेंडर द्वारा प्रस्तुति भी सराहनीय रही। संस्था द्वारा विभिन्न प्रतिभा को सम्मान प्रदान किया गया, उसमें मुख्य रूप से सेवा रत्न अवॉर्ड द्वारा डॉक्टर रविन्द्र कुमार जेना एवं डॉक्टर उमेश राय, प्रख्यात कलाकार ओडिशा सुकांत रथ को ओडिशा सीने रत्न अवार्ड,
प्रख्यात ओंको सर्जन, डॉक्टर पद्मालया देवी को राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड,
ओडिशा सीने रत्न अवार्ड द्वारा पोपुलर सीने डायरेक्टर महेश हाजरा जी को, आशुतोष त्रिपाठी (पोपुलर ऐक्टर ओडिशा), सम्मन्निता दास (पोपुलर ऐक्ट्रेस ओडिशा) ओडिशा सेवा रत्न अवार्ड
डॉक्टर सत्यव्रत महापात्र, ओडिशा निर्माण रत्न अवार्ड, इंजीनियर प्रभास कुमार मांझी
ओडिशा शिक्षा रत्न अवार्ड, शरद कुमार कर ओडिशा सीनेरत्न अवार्ड द्वारा जास्मिन रथ एवं नीलमणि पंडा को इन सभी को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उल्लास सेन द्वारा किया गया।

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *