भुवनेश्वर। ओडिशा में ठंड बढ़ने के आसार हैं। हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में रात या न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाद के दिनों में इसमें धीरे-धीरे गिरावट आएगी।
यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को देते हुए कहा कि अगले चार दिनों में ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
मौसम एजेंसी ने यह भी बताया कि मंगलवार को कलाहांडी, कंधमाल, बलांगीर, सोनपुर, बौध, अनुगूल, ढेंकानाल और कटक जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …