भुवनेश्वर। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के बाद अब प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने भी कहा कि वह भी राज्य में समय से पूर्व विधानसभा चुनाव किये जाने के संबंध में बातें सुन रहे हैं।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में मिश्र ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की बात का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य में समय से पूर्व चुनाव कराने के संबंध में चर्चा है और उन्होंने भी यह बात सुनी है। उन्होंने कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि नवीन पटनायक समय से पूर्व चुनाव करवा लेंगे।
पत्रकारों द्वारा इसके कारण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार बढ़ रही है। भाजपा में लोगों की आस्था बढ़ रही है और बीजद का समर्थन घट रही है। यही कारण है कि नवीन पटनायक समय से पूर्व चुनाव करा कर और पांच साल चाह रहे हैं।
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …