सजन अग्रवाला, जटनी
आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाये जाने के अवसर पर जटनी में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस उपलक्ष्य में महिलाओं को आगे बढ़ाकर सम्मान देने के उद्देश्य से ईस्ट कोस्ट रेलवे खुर्दारोड डिवीजन द्वारा 1 मार्च से 10 मार्च तक महिलाओं के लिए अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं. डिवीजन द्वारा जगह-जगह नारी और पुरुष दोनों परस्पर एक समान शीर्षक के नारे लिखे बैनर लगाए गए हैं.
इस अवसर पर में गत शुक्रवार को स्वतंत्र तौर पर एक मालवाहक ट्रेन खुर्दारोड से पलासा तक चलाई गई. इस ट्रेन के सभी कर्मचारी, चालक (लोको पाइलट) से लेकर गार्ड,सह-चालक तक महिलाएं थीं. बिना किसी पुरुष की सहायता के सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा यह ट्रेन गत 6 मार्च को खुर्दारोड से पलासा एवं 7 मार्च को पलासा स्टेशन से खुर्दारोड तक चलाई गई थी. इस ट्रेन की लोको पायलट थी मुन्नी टिक्का,असिस्टेंट लोको पायलट थी राजेश्वरी विश्वाल एवं रेवती सिंह इस ट्रेन की गार्ड थी। रेल विभाग द्वारा महिला कर्मचारियों के लिए विभिन्न स्टेशनों पर महिला रनिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है.