भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा महिला दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में मोदी सरकार द्वारा महिला केन्द्रित योजनाओं को लेकर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व, सुकन्या समृद्धि योजना, मिशन इन्द्रधनुष, पोषण योजनाओं के बारे में बताया गया. भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाति परिडा व महिला मोर्चा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थीं.
उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कुछ किया है. इन योजनाओं का लाभ कैसे महिलाओं को मिले, इसे लेकर महिला मोर्चा को लोगों में जाकर जागरुकता पैदा करने का काम करना होगा. इस अवसर पर समानता में सामर्थ्य का संदेश देते हुए एक दस्तखत अभियान भी चलाया गया.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …