बारिपदा। सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) प्राधिकरण ने हाथी के शव के गलत तरीके से दफनाने को लेकर सिमिलिपाल-जेनाबिल वन रेंज के प्रभारी रेंजर, एक वनपाल और एक वन रक्षक को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि हाथी को तस्करों ने मार डाला था और जंगलों में छोड़ दिया था। इसके बाद स्थानीय वनकर्मियों ने कथित तौर पर शव को एक जलाशय में फेंक दिया।
मामले की सूचना एसटीआर अथॉरिटी को फोन पर दी गई, जिसके बाद 50 वन अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई जिसने मामले की जांच की।
एसटीआर के उपनिदेशक सम्राट गौड़ा ने बताया कि प्रभारी रेंजर शिव कुमार सामल, वनपाल और वन रक्षक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …