केंदुझर। केंदुझर जिले के रसूल झुमुकीपतिया साही में शनिवार की देर रात एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतकों की पहचान दंपति बहडा मुर्मू और धानी मुर्मू के रूप में बतायी है। इलाके में स्थानीय पुलिस को तैनात कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को जादू-टोना होने का संदेह है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात दोनों पति-पत्नी खाना खाकर घर के बाहर सो रहे थे। देर रात चीख-पुकार सुनकर अंदर सो रही उसकी बेटी सिनिगो मुर्मू बाहर आई तो उसने अपने माता-पिता को खून से लथपथ देखा।
उसने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी। इस मामले में घाटगांव एसडीपीओ सुशील कुमार मिश्र के साथ हरिचंदनपुर व दैतारी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना है। बेटी ने दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
