कटक। जिले के नेमल थाना क्षेत्र के लेंडुरा भगवानपुर गांव में लुटेरों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
बताया जाता है कि बीती रात मृतक हृषिकेश मुदुली के घर में लुटेरों ने धावा बोल दिया था। जब दंपति ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो लुटेरों ने ऋषिकेश और उनकी पत्नी कनकलता पर हमला कर दिया।
घटना के समय ऋषिकेश के बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया गया था। सूचना मिलने पर नेमल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
