भुवनेश्वर। विजिलेंस की टीम ने एक फॉरेस्टर को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान घनश्याम सबर के रूप में बतायी गयी है। टीम ने कल भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया। नुआपड़ा जिले के खरियार वन प्रमंडल के अंतर्गत कोमना खंड के फॉरेस्टर सबर पर भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 13(2) और 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया तथा सबर को 5.05 लाख रुपये के साथ पकड़ा। उस समय वह अपनी मोटरसाइकिल से खरियार शहर जा रहे थे।
सतर्कता विभाग ने कहा कि सबर नकदी का संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके। इसके बाद, उसके क्वार्टर और अन्य स्थानों पर तलाशी शुरू की गई, जिससे 8 लाख रुपये नकद बरामद हुए। तलाशी के दौरान उनके कार्यालय की मेज की दराज से 80 हजार रुपये बरामद किए गए।
इस मामले में बरामद और जब्त की गई कुल नकदी 13.85 लाख रुपये थी, जिसे वनपाल संतोषजनक ढंग से नहीं बता सके। विजिलेंस ने बताया कि उन्हें कल अदालत में पेश किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …