-
दस दिनों तक चल सकती है मूल्यांकन प्रक्रिया
भुवनेश्वर। दसवीं बोर्ड की समेटिव-1 परीक्षा का कापियों का मूल्यांकन का कार्य आज से शुरु हुआ। राज्य के कुल 56 केन्द्रों में 12,450 शिक्षकों कापियों के मूल्यांकन के कार्य में लगे हैं। सुबह दस से शाम के पांच बजे तक मूल्यांकन का कार्य होगा। आगामी दस दिनों में मूल्यांकन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि गत नवंबर माह के 23 से 30 तक दसवीं की समेटिव आसेसमेंट -1 परीक्षा आयोजित की गई थी। राज्य के 30 जिलों से 3029 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। कुल 5 लाख 32 हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में बैठे थे।