भुवनेश्वर। नक्सली मुद्दे पर इंटर-स्टेट और इंटर एजेंसियों की समन्वय बैठक यहां खुफिया निदेशालय में आयोजित हुई। इस बैठक में ओडिशा, छत्तीसगढ़, इंटेलिजेंस ब्यूरो, बीएसएफ और सीआरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की अंतर-राज्य सीमाओं में मौजूदा नक्सलवाद की स्थिति से संबंधित मुद्दों, खुफिया सूचनाओं को साझा करने, रणनीतिक स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती, अंतर-राज्य समन्वय और अंतर-राज्यीय नक्सलवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विगत लिये गये निर्णयों पर भी चर्चा हुई। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि सभी संबंधित एजेंसियां अधिक सक्रिय और प्रभावी तरीके से वामपंथी उग्रवाद के खतरे से निपटने के लिए अधिक तालमेल के साथ काम करेंगी।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …