तालचेर। बल्हर स्थित संथपाड़ा बालूघाट से चोरी की ले जा रहे एक हाईवा को जब्त कर लिया गया है। संदेह होने पर तालचेर बाइपास स्थित चौक के निकट एसटीएफ ने चालक से आवश्यक कागजात की मांग की। चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजात को एसटीएफ ने जांच में फर्जी पाया। इसपर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ ने उक्त हाईवा को जब्त कर स्थानीय तहसीलदार के हवाले कर दिया। बताया गया है कि तालचेर में कुछ बालू माफिया ब्राह्मणी नदी के बालूघाट से दिनदहाड़े ट्रकों और हाईवा से चोरी से बालू की ढुलाई कर पैसा बनाने में लगे हैं। वहीं इस तरह बालू चोरी होने से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …