Home / Odisha / रामबिलास शर्मा सेवा स्मृति संसद का कंबल वितरण

रामबिलास शर्मा सेवा स्मृति संसद का कंबल वितरण

कटक। कहा जाता है कि सेवा और संस्कार बच्चों में माता-पिता से मिलता है। इस कथनी को सरोकार कर रहे हैं कटक शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं शिवसेना ओडिशा प्रमुख रहे स्वर्गीय रामविलास शर्मा के पुत्र किशन शर्मा एवं मनोज शर्मा। रामविलास शर्मा सेवा स्मृति संसद के अध्यक्ष किशन शर्मा अपने पिता के पद चिह्नों पर चलकर दिन प्रतिदिन समाज सेवा में अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए किशन शर्मा ने रामबिलाश शर्मा सेवा स्मृति संसद की तरफ से गर्म वस्त्र एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। सोमवार को कटक महानगर निगम के 22 नंबर वार्ड तिनिकोनिया बगीचा स्थित श्रीश्री सोलापुआ माँ मंदिर के सामने दूसरे चरण में गरम पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर 70 से अधिक महिला, शिशु और निगम के सफाई कर्मियों को गरम पोशाक वितरण किया। स्मृति संसद की तरफ से ठंड के मौसम में यह एक गरम पोशाक वितरण अभियान आरंभ किया गया है। विशेष करके शहर में गरीब, असहाय और फुटपाथ के नीचे रहने वाले व्यक्तियों को गरम वस्त्र प्रदान किया गया। मेयर सुभाष चन्द्र सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में योगदान देकर गरम वस्त्र वितरण करते हुए बोले समाज में दुखी और दरिद्र को सहायता करना हम सबका समाज के प्रति कुछ दायित्व और कर्तव्य है। रामबिलाश शर्मा सेवा स्मृति संसद की तरफ से जनसेवा के लिए हाथ बढ़ाना एक निश्चित प्रसंशनीय है। उन्होंने स्वर्गीय रामबिलास शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि शर्मा प्रति वर्ष कड़ाके के ठंड में मोटरसाइकिल पर घूम-घूमकर गरीब और असहाय लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया करते थे। स्मृति संसद की तरफ से इस अभियान को बरकरार रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापन किए। स्मृति संसद के अध्यक्ष किशन कुमार शर्मा स्वागत भाषण देकर स्मृति परिषद के विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम विषय पर सूचना देते हुए कहा आगामी दिनों में निगम के और कई वार्ड में गरम पोशाक वितरण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण चटर्जी, मनोज शर्मा, राजेंद्र कुमार नायक, जगनाथ राव, एमडी गोरा, एस दुर्गा राव, एम राजू, किशोर मोहंती, स्मूर्तिरंजन राउत, सुशील शर्मा, देवकिशोर पंडा प्रमुख उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *