संबलपुर। महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के सीएसआर विभाग को बेहतर प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया गया। लोक उद्यम विभाग की ओर से दिल्ली में आयोजित ट्रांसफरमेशन ऑफ एस्पिरेशनल डिष्ट्रिक्ट सम्मेलन में एमसीएल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत बतौर अतिथि शामिल हुए थे। एमसीएल के निदेशक कार्मिक केशव राव, महाप्रबंधक सीएसआर बी साईराम एवं उप प्रबंधक सीएसआर अरविंद साहू ने कंपनी की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। एमसीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रियाओं में सीपीएसई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह राज्य एवं जिला प्रशासन के बीच समन्वय कायम करते हुए सीएसआर के विभिन्न कार्यों को लोगों तक पहुंचाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमसीएल की ओर से नूआपाड़ा जिला में विभिन्न्न परियोजना के लिए 5.71 करोड़ रूपए, रायगढ़ा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 4.744 करोड़ रूपए के अनुदान को मंजूर किया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंधमाल जिले के लिए पेश परियोजनाओं पर फिलहाल विचार किया जा रहा है।
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …