भुवनेश्वर। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और इंफोवैली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में छाताबर पंचायत के अंतर्गत अलाकर गांव में एक डुप्लीकेट सिगरेट निर्माण इकाई का खुलासा करते हुए उसे सील कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री एच-10 ब्रांड नाम से डुप्लीकेट सिगरेट बना रही थी। इसके अलावा यहां एच-स्टार नामक सिगरेट के एक अन्य ब्रांड का भी निर्माण किया जा रहा था।
आईबी के अधिकारियों के अनुसार, एच-10 बिहार में स्थित एक शीर्ष सिगरेट कंपनी है। फर्जी यूनिट मालिक घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा था और एच-10 ब्रांड नाम से सिगरेट बना रहा था।
बिहार की सिगरेट कंपनी के मालिक ने इस संबंध में आईबी में शिकायत दर्ज कराई थी।
इंफोवैली पुलिस ने नकली यूनिट पर छापेमारी के दौरान लाखों रुपये कीमत की सिगरेट और गुटखा जब्त किया है। बताया गया है कि गंजाम जिले के रहने वाले राजा राव नामक व्यक्ति यह फैक्ट्री चलाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मामले में झूठा फंसाया गया है।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …