कटक. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला महिला मंडल के निर्देशानुसार कटक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वूमेन ऑन व्हील रैली एवं प्रेरणा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपासिका बहनों के मंगल पाठ के बाद जैन ध्वज दिखाकर रैली का शुभारंभ दोलमुंडी स्थित रिलायंस ट्रेंड के पास से हुआ. बादामबाड़ी, हरिपुर रोड, जेल रोड, चौधरी बाजार, नंदीशाही होते हुए रैली तेरापंथ भवन पहुंची. पूरे भारतवर्ष की 400 से अधिक शाखाएं आज के दिन इस रैली का आयोजन कर रही हैं. उसका उद्देश्य महिलाओं की समाज में अपेक्षित एवं न्यायोचित भूमिका की महत्ता को यथा स्थान प्रदान करवाने का है. इस कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जायेगा. कटक की प्रायः सभी महिला संस्थाओं ने इस रैली में भाग लिया. रैली के पश्चात प्रेरणा सम्मान का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया. नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. महिला मंडल की बहनों ने अपनी सुमधुर आवाज आवाज से ऊर्जावान प्रेरणा गीत का संगान किया. मंडल की अध्यक्ष सुमन बेताला ने उपस्थित सभी भाई बहनों का स्वागत करते हुए सभी महिलाओं को ओजस्वी एवं सशक्त बनने की मंगल कामना की और कहा कि महिलाएं जगत की जननी, समाज का सम्मान, परिवार का गौरव एवं संस्कृति की धरोहर हैं. साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी के संदेश का वाचन उपाध्यक्ष हीरा बैद ने किया. आज प्रेरणा सम्मान से डाक्टर गुरु श्यामामणि पटनायक को सम्मानित किया गया. इनका जीवन परिचय मंडल की पूर्व अध्यक्ष इंदिरा लुनिया ने दिया. श्यामामणि जी प्रसिद्ध संगीतज्ञ हैं एवं अब तक 151 अवार्ड मिल चुके हैं.
भारत के दो राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं राधाकृष्ण से आप सम्मानित भी हो चुकी हैं. आपके द्वारा गाए हुए गीत और इसी नीति के अभिन्न अंग बन चुके हैं. आपने लगभग 70 साल के कैरियर में 1000 से ज्यादा गाने ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑनलाइन परफॉर्मेंस में गाए हैं. आपने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया कि मैंने यह ठान लिया था कि मैं गाऊंगी और लोग मुझे प्यार करेंगे. वह सपना मेरा साकार हो रहा है. अभिनंदन पत्र का वाचन कन्या मंडल प्रभारी कविता चोपड़ा ने किया. मारवाड़ी महिला समिति के पूर्व अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने कहा कि आज के युग में महिला सशक्त बनी हैं, लेकिन फिर भी महिलाओं के ऊपर हिंसा अत्याचार दुष्कर्म जैसे मामले सामने आते रहते हैं. अतः हमें सुरक्षित रहने के लिए स्वरक्षित होना होगा. अग्रवाल महिला समिति एवं मातृशक्ति के अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा ने कहा आज महिलाएं घर से लेकर ऑफिस तक कुशलता से संभाल रहीं. नारी सृजात्मक से लेकर कलात्मकता का प्रतीक है. मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं श्रद्धा की प्रतिमूर्ति विमला भंडारी ने कहा कि महिलाएं मन वचन कर्म से शक्तिशाली बनें. कथनी एवं करनी की समानता रखें. तभी प्रभाव बढ़ेगा. आभार ज्ञापन सह मंत्री सुनीता दुग्गड़ ने किया. कार्यक्रम का सफल संयोजन मंत्री शशि विनायका ने किया. कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, युवक परिषद एवं भवन समिति, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मंत्री एवं कई सदस्य भी उपस्थित थे. युवक परिषद ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम में मंडल की बहनों के साथ कन्या मंडल की सदस्याएं भी काफी संख्या में उपस्थित थीं. मंडल के पदाधिकारी बहनों ने प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया.