भुवनेश्वर। केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक देवाशीष मुखर्जी ने भुवनेश्वर अंचल दौरा किया और समीक्षा बैठकें की।
केनरा बैंक, भुवनेश्वर अंचल की बड़ी शाखाएं, ईएलबी, वीएलबी, खुदरा आस्ति केन्द्र, एलसीबी, एआरएम, पाँच क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक देवाशीष मुखर्जी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दूरदर्शी संस्थापक अम्मेम्बल सुब्बा राव पई को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अंचल प्रमुख बीएल मीना ने अंचल की ओर से माननीय कार्यपालक निदेशक देवाशीष मुखर्जी का स्वागत किया।
कार्यपालक निदेशक देवाशीष मुखर्जी ने पांच क्षेत्रीय कार्यालयों से विचार-विमर्श किया और समीक्षा सत्र के दौरान इन्हें बैंक के कारोबार में गुणवत्तापूर्ण वृद्धि हो इसके लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।
अंचल प्रमुख ने सितंबर, 2022 तिमाही में अंचल के बेहतरीन प्रदर्शन को इस तिमाही में भी दोहराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यालयों की बारीकी से समीक्षा की गई और सभी ने कर्तव्यों का निर्वहन करने में मदद का आश्वासन दिया। समीक्षा बैठक के उपरांत देवाशीष मुखर्जी और बीएल मीना, महा प्रबंधक, अंचल कार्यालय, भुवनेश्वर ने एचएनआई ग्राहकों के साथ बातचीत की और केन अदालत में प्रतिभागिता किया।
केनरा बैंक को बैंक ऑफ द इयर इंडिया 2022 का पुरस्कार प्राप्त होने पर भुवनेश्वर अंचल की ओर से बधाई दी गयी। प्रकाश प्रधान, सहायक महा प्रबंधक, अंचल कार्यालय, भुवनेश्वर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …