केंद्रापड़ा। केंद्रापड़ा जिले के मरसाघई थाना क्षेत्र के दुमुका पंचायत में पंचायत समिति की एक सदस्य ने कथित तौर पर आत्महत्या कर दी है। उनका शव आज उनके घर में लटका हुआ पाया गया है। मृतक की पहचान गीता प्रधान के रूप में बतायी गयी है। उसकी मौत के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
