बालेश्वर। बालेश्वर के कनसी मोहल्ला में शनिवार को एक कुत्ते ने हमला कर 30 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। इससे इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों और कुछ अन्य राहगीरों पर कुत्ते ने हमला किया। इनमें कइयों को उसने काटा भी है। इन सभी लोगों का इलाज बालेश्वर अस्पताल में चल रहा है। लोगों ने कहा कि लगता है कि कुत्ता पागल हो गया था। इस कारण वह आने-जाने वाले लोगों पर हमला कर रहा था। कइयों ने तो दौड़कर अपने को बचाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
