भुवनेश्वर। वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार वैष्णव चरण जेना का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। जाजपुर जिले के मूल निवासी जेना ने हमेशा पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखा था। वह अंग्रेजी और ओड़िया में पत्रकारिता करते थे और विधानसभा की रिपोर्टिंग में माहिर थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले वह कोरापुट में एक ग्राम्य बैंक में प्रबंधक थे। उनके निधन के बाद विभिन्न तिमाहियों से शोक संवेदनाओं का तांता लगा हुआ।
Check Also
बालेश्वर में अतिक्रमण हटाने को लेकर कर्फ्यू लागू
रेलवे लाइन का होगा विस्तार 18 घंटे तक रहेगा कर्फ्यू बालेश्वर। बालेश्वर में रेल लाइन …