भुवनेश्वर। होटल व्यवसायी शिव प्रसाद दास अर्चना नाग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। इससे पहले
दास पहले एक दिसंबर को ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी पहले ही ओलीवुड फिल्म निर्माता अक्षय परीजा और प्रमोद स्वाईं, व्यवसायी गंगाधर सामल और अन्य सहित कई प्रभावशाली व्यक्तियों से पूछताछ कर चुकी है। नाग और उनके पति जगबंधु चंद यहां की झारपड़ा की विशेष जेल में बंद हैं। दंपति ने कथित तौर पर प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल कर चार साल के भीतर 30 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। फिलहाल मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। एक शिकायत के मुताबिक, अर्चना ने परीजा को एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे 3 करोड़ रुपये मांगी थी।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …