-
एक यात्री गंभीर रूप से हुआ घायल
भुवनेश्वर। नवरंगपुर जिले में कल रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जाता है कि एक कार में सवार पांचों लोग कल रात उमरकोट से नवरंगपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने कोरापुट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान गडुआगड़ा साही निवासी एमडी सदाम, राबिन हियाल और सबन हियाल और अंसार खान के रूप में बतायी गयी है। हालांकि सड़क हादसे की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है। पुलिस को आशंका है कि दुर्घटना तेज गति या कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण हुई होगी। स्थानीय एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रमोद नायक ने मीडिया से कहा कि दुर्घटना के बारे में रात के लगभग एक बजे हमें जानकारी मिली कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नायक ने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और इसके पूरा होने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।
कार पर प्रेस लिखा था
बताया जाता है कि कार के शीशे पर प्रेस लिखा हुआ है। हालांकि कार के मालिक ने इसे हाल ही में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कार में कोई पत्रकार यात्रा कर रहा था या नहीं।