-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को दिया है मंत्र
-
विकास आयुक्त ने साझा की मुख्यमंत्री के निर्देश की कहानी
भुवनेश्वर। जितना वादा किया है, उतना पूरा करो, न उससे कम और न ही उससे ज्यादा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने अधिकारियों को सुशासन को लेकर यह मंत्र दिया है। राज्य के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हेमन्त शर्मा ने आज यहां मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशों को साझा कर रहे थे। यहां निवेशकों को संबोधित करते हुए शर्मा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली औद्योगिक सब्सिडी को लेकर प्रकाश डाल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बहुत राज्य लुभाने के लिए बहुत कुछ कह जाते हैं, लेकिन वास्तिकता में अमल परे होता है, लेकिन ओडिशा में ऐसा नहीं होता है, क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का सीधा निर्देश है कि जितना वादा करो, उतना पूरा करो, न उससे कम और न उससे ज्यादा। उन्होंने उदाहरण भी दिया कि यदि हमें सौ रुपये का वादा किया है, तो सौ रुपये दिये जाने चाहिए न कि 101 रुपये। इतना ही नहीं सौ रुपये का वादा किया है, तो 99 रुपये भी नहीं दिये जाने चाहिए। 100 रुपये का वादा है, तो 100 रुपये ही दिये जाने चाहिए और वह भी निर्धारित समय के अंदर।