भुवनेश्वर। राज्यभर के गांव साथियों द्वारा विधानसभा के सामने किये जा रहे आंदोलन का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में उठा। भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन चरण मांझी ने इस मुद्दे को शून्यकाल में उठाया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है, लेकिन विधानसभा के सामने ऐसे अनेक संगठन हैं, जो अभी भी धरना दे रहे हैं। एक दो दिन के अंदर विधानसभा सत्र समाप्त हो सकता है। ऐसे में इन संगठनों के साथ बातचीत कर राज्य सरकार उनके मांगों के समाधान का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि गांव साथी पूरे प्रदेश से आकर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। उनकी संख्या भी काफी अधिक है। राज्य सरकार उनसे बात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
