-
गो तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार उठाये कड़े कदम
भुवनेश्वर। राज्य में लगातार बढ़ रही अवैध गो बंशों की तस्करी को लेकर भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन मांझी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उसे रोकने के लिए राज्य सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की।
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाकर मांझी ने कहा कि ओडिशा से राष्ट्रीय राजमार्ग के होते हुए प्रतिदिन आंध्र प्रदेश व पश्चिम बंगाल गो बंशों की तस्करी हो रही है। अनेक बार पुलिस द्वारा इन वाहनों को पकड़ा भी जा रहा है, लेकिन इस पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार का सार्थक कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा में गोवंश को माता के रुप में पूजा जाता है। यह ओडिशा की सांस्कृतिक व सामाजिक अस्मिता के साथ जुड़ा हुआ मामला है। इसलिए इस पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए सरकार कठोर कार्रवाई करे, ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी करती है।