-
अभिषेक शर्मा एवं निशा सोनी (कोलकाता) के भजन पर झूमे श्रोता
-
स्थानीय भजन कलाकारों ने बांधा समां, खाटू नरेश के भजन पर भक्त हुए मंत्रमुग्ध
कटक. श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बालू बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में चार दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव संपन्न हो गया. यह कार्यक्रम 4 मार्च को श्री श्याम बाबा के निशान शोभायात्रा से प्रारंभ हुआ था, जो 7 मार्च को श्री श्याम प्रभु की बारस की ज्योत एवं धोक भंडारा प्रसाद सेवन के साथ संपन्न हुआ. शुक्रवार को संध्या 6 बजे से श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर श्री श्याम बाबा मंदिर में भव्य रूप में भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस भजन संध्या में लगभग हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए तथा भजन संध्या का आनंद लिया. कोलकाता से पधारे भजन गायक श्री अभिषेक शर्मा एवं भजन गायिका सुश्री निशा सोनी के भजनों पर श्रोता गण झूम उठे. भजन संध्या शाम 6 बजे से शुरू होकर अगले दिन 7 मार्च को सुबह 6 बजे खत्म हुई.
इस भजन संध्या में स्थानीय भजन कलाकार पप्पू सांगानेरिया, दिनेश जोशी, निर्मल पूर्वा, कमल वशिष्ठ, दीपू बाजोरिया, यशवंत चौधरी, रिद्धि सेन, सिद्धि सेन, कानून अग्रवाल ने भी अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस भजन संध्या कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई, उपाध्यक्ष दाऊ दयाल अग्रवाल एवं सचिव राजकुमार अग्रवाल ने बालू बाजार पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत सांगानेरिया, सचिव रमेश बेहरा एवं बाजार कमेटी के सचिव राजेंद्र शामल को सम्मानित किया.
साथ ही कोलकाता से पधारे भजन गायक अभिषेक शर्मा एवं भजन गायिका निशा सोनी को कार्यक्रम के चेयरमैन पवन चौधरी सहित नरेश गनेरीवाल, सुभाष केड़िया ने भव्य रूप में सम्मानित किया. 7 मार्च को श्री श्याम बाबा प्रभु की बारस की ज्योत एवं धोक के साथ-साथ 5000 लोगों ने भंडारा प्रसाद का सेवन किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के दिनेश कमानी, विष्णु नरसिंहपुरिया, बंटी केड़िया, आशीष अग्रवाल, रतन झुनझुनवाला, प्रभु दयाल शर्मा, रवि खुराना, सुभाष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, विनोद भावसिंहका, देवकीनंदन जोशी, विष्णु जोशी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो का सराहनीय योगदान रहा.