कटक. आज तेज हवा के साथ हुई बारिश से कटक में जनजीवन प्रभावित हुआ. नालों के पानी में सड़कें डूब गयीं. इससे नालों की सफाई को लेकर नगर निगम की पोल खुल गयी. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, दो पहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करते देखा गया है. उल्लेखनीय है कि आज शाम को अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते सड़कें पानी में डूब गईं. नालों का कचरा सड़कों पर तैरने लगा. शहर में जलनिकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण बारिश में अक्सर डूब जाती हैं, लेकिन प्रशासन इस बात को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. लोगों ने इस बात को लेकर नारजगी जताई है और कहा है कि जलनिकासी को लेकर प्रशासन कदम उठाने की बात तो करता है, लेकिन जब भी बारिश होती है, हालत वैसे ही देखने को मिलता है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …