भुवनेश्वर। आगामी रथयात्रा से पूर्व राज्य में जगन्नाथ एक्सप्रेस चलेगी। पूर्व तट रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही ओडिशा में बंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी।श्वी वैष्णब ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रस्ताव देने पर मेट्रो ट्रेन भी यहां चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत गौवर परियोजना के अधीन जगन्नाथ एक्सप्रेस चलेगी। इससे पूर्व इस परियोजना में रामायण के प्रचार प्रसार के लिए रामायण एक्सप्रेस शुरु किया गया है। जगन्नाथ एक्सप्रेस के रुपरेख व डिजाईन आदि को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जगन्नाथ संस्कृति व परंपरा के प्रचार प्रसार के लिए यह एक्सप्रेस कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार का प्रस्ताव नहीं आया है। राज्य सरकार प्रस्ताव देने पर मेट्रो ट्रेन भी चलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि युपीए की सरकार में व वर्तमान सरकार में ओडिशा को रेल के विकास में मिल रहे अनुदान में आकाश व पाताल का फर्क है। युपीए के शासनकाल में ओडिशा को केवल 8 सौ करोड रुपये प्रतिवर्ष मिल रहा था। लेकि मोदी सरकार आने के बाद यह पहले दुगना, फिर चार गुना व अब दस गुना बढ कर दस हजार करोड रुपये तक पहुंच चुका है। उन्होंने का कि युपीए सरकार के कार्यकाल में ओडिशा में प्रति वर्ष 20 से 30 किमी रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा था। पिछले वर्ष हमारी सरकार में 180 किमी रेलवे लाइन निर्माण हो चुकी है। इस साल भी वर्तमान तक 230 किमी रेलवे लाइन का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। अगले साल 550 किमी रेलवे लाइन का निर्माण का कार्य पूराकरने का लक्ष् रखा गया है। उन्होंने कहा कि 32 रेलवे स्टेशनप का उन्नतिकरण का कार्य चल रहा है।
Home / Odisha / रथयात्रा से पूर्व शुरु होगी जगन्नाथ एक्सप्रेस, शीघ्र ओडिशा में चलेगी बंदे भारत एक्सप्रेस
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …