-
मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
-
मंत्री एवं अधिकारियों को विदेशों का दौरा न करने का निर्देश
-
जिलाधिकारियों से रोजाना समीक्षा करने को कहा

भुवनेश्वर– पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गयी है, क्योंकि अब भारत में भी यह वायरस अपना दश्तक दे चुका है. देश में इस बीच कोरोना से पीड़ितों की संख्या 31 तक पहुंच गई है. ऐसे में राज्य में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. लोकसेवा भवन में आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार के मंत्री एवं अधिकारियों को विदेश का दौर न करने के लिए निर्देश जारी किया. इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था में ढिलाई बरती जाए. निजी मेडिकल में आईसोलेशन व्यवस्था की जाए. मेडिकल स्टोरों में नौ महीने तक के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क मौजूद रखा जाए. पंचायतीराज, नगर विकास एवं एसएचजी लोगों को जागरूक करने का काम करें. पंचायत एवं पंचायत समिति सभा कर लोगों को जागरूक करें. स्कूल की दीवार, टेबुल एवं दरवाजा के हैंडल को विशोधन करने के लिए राज्य एवं जिलास्तर पर मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. साथ ही मुख्य सचिव और कलेक्टरों को क्रमशः राज्य और जिलास्तरों पर कोरोनो वायरस से प्रकोप से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा रोजाना करने के लिए कहा गया है. कोरोना वायरस को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस साल होली नहीं खेलने की घोषणा की है. यह जानकारी मुख्यमंत्री के कार्यालय से मिली है. गौरतलब है कि वायरस से प्रभावित व्यक्ति के खांसी, कफ एवं उसके नजदीक जाने पर यह संक्रमण फैलने की संभावना है. संक्रमित व्यक्त का कोई लक्षण न होने पर भी वह अपने पास के व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
