
केंद्रापड़ा। जिले के बलिया बाजार में तीन दिन पहले हुई पटाखों के विस्फोट की घटना के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को पूजा समिति के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।
बलिया बाजार इलाके में कार्तिकेश्वर की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के दौरान बुधवार रात पटाखों में हुए विस्फोट में कम से कम 40 लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सदर पुलिस अन्य आठ लोगों से पूछताछ कर रही है।
सभी घायलों को केंद्रापड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया। घायल हुए लगभग 33 लोगों का शुरू में डीएचएच में इलाज किया गया और बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
गंभीर रूप से घायल 10 व्यक्तियों को एससीबी एमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। ये 80 से 90 प्रतिशत तक जल चुके हैं। डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
