
भुवनेश्वर। राज्य के किसानों को इनपुट सब्सिडी प्रदान न किये जाने, मंडियों में अव्य़वस्था, किसानों को सहकारिता ऋण प्रदान न किये जाने के मुद्दों को लेकर हंगामा करने के बाद विधानसभा परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने किसानों के उपरोक्त समस्याओं को लेकर हाथों में बैनर लिये विरोध व्यक्त किया।
इसके बाद सदन की कार्यवाही जब दूसरी बार स्थगित हुई तब भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर से पार्टी द्वारा किसानों के समस्याओं को लेकर किये जा रहे सत्याग्रह स्थल तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान भाजपा विधायक किसानों के मुद्दों को लेकर बैनर पकडे हुए थे। उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से भाजपा द्वारा भुवनेश्वर के लोवर पीएमजी में किसानों के मुद्दों को लेकर सत्याग्रह किया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
