
पुरी। अगर आप पुरी जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। खबर है कि साइबर जालसाज अब उन भक्तों या पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं, जो पुरी के ग्रांड रोड स्थित नीलाचल भक्त निवास या नीलाचल यात्री निवास में कमरा बुक करना चाहते हैं। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) करता है। बताया जाता है कि
साइबर जालसाजों ने एक फर्जी वेबसाइट बनाई है https://nilachalbhaktaandyatriniwas89.godaddysites.com/ जिसके जरिये वे उन भक्तों या पर्यटकों को धोखा दे रहे हैं, जो नीलाचल भक्त निवास या नीलाचल यात्री निवास बुक करना चाहते हैं। एसजेटीए ने इस संबंध में पुरी के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
एसजेटीए ने सभी पर्यटकों से नीलाचल भक्त निवास या नीलाचल यात्री निवास, नीलाद्रि भाखड़ा निवास, श्री पुरुषोत्तम भक्त निवास, श्री गुंडिचा भक्त निवास में किसी भी बुकिंग या आवास के लिए आधिकारिक वेबसाइटों https://shreejagannatha.in/ और https://stayatpurijagannatha.in/ के जरिये बुकिंग करने का अनुरोध किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
