-
उनके निजी सहायक ने दर्ज करायी शिकायत
भुवनेश्वर। खुर्दा के जिलाधिकारी के सुदर्शन चक्रवर्ती के निजी सहायक (पीए) ने आज उनके खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ना का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की पत्नी ने खुर्दा मॉडल थाने में तहरीर दी है। शिकायतकर्ता की पहचान
हेमंत भोई के रूप में बतायी गयी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चक्रवर्ती उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे और जातिवादी टिप्पणी करते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिलाधिकारी पिछले दो माह से उन्हें हर छोटी-छोटी बात पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और फटकार भी लगा रहे हैं। भोई ने कहा कि मैं पिछले दो महीनों से इस मानसिक यातना का सामना कर रहा हूं। अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे। इधर, इस मामले में जिलाधिकारी की कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
