भुवनेश्वर। जोरंदा के महिमा गादी में पुराने मंदिर तोड़े जाने को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि 95 साल के पुराने मंदिर को तोड़े जाने का दृश्य देख कर मन में कष्ट हुआ। इस घटना ने महिमा संप्रदाय के लोगों की आस्था व विश्वास पर चोट पहुंचाया है। कोर्ट के निर्देश के बाद साधु-संतों से बात कर कार्रवाई करना अच्छा होता। दोनों पक्षों के साधु-संत अपने बीच चर्चा के जरिये समाधान का रास्ता निकालते तो समाज को सही मार्गदर्शन मिल सकता है।
Check Also
सीआरपीएफ भुवनेश्वर ने आयोजित किया रोजगार मेला
नियुक्ति पत्र वितरण का 14वां चरण भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख पहल “मिशन रिक्रूटमेंट: रोजगार …