-
हर जूनियर छात्रों को देना होगा संपर्क नंबर
-
ब्रह्मपुर और कालेजों के प्राचार्यों के बीच हुई बैठक
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में हर महाविद्यालय में रैगिंग विरोधी समिति बनायी जायेगी तथा इसे सक्रिय रूप से काम करना होगा। इस समिति का संपर्क नंबर कालेज से जूनियर छात्रों को दिया जायेगा। निर्णय आज यहां आयोजित एक बैठक में लिया गया है। ब्रह्मपुर पुलिस और ब्रह्मपुर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों के बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय, ब्रह्मपुर में एक बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक डा सरवन विवेक एम ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 29 विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों और एंटी रैगिंग कमेटी के कुछ सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक महाविद्यालय में रैगिंग विरोधी समिति बनाये जाना भी शामिल है। बताया गया है कि समिति को सक्रिय होना चाहिए और अक्सर मिलना-जुलना करते रहना चाहिए और उनके संपर्क नंबर जूनियर छात्रों के पास उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही जूनियर छात्रों को पता होना चाहिए कि किसी भी रैगिंग के मामले में किसे रिपोर्ट करना है और कैसे रिपोर्ट करना है। एंटी रैगिंग कमेटी को किसी भी रैगिंग की सूचना मिलने पर तुरंत उसकी जांच करनी चाहिए। इस दौरान यदि रैगिंग सही पाई जाती है, तो पूरी जांच के बाद छात्र को उचित सजा दी जानी चाहिए। यदि उनकी जांच के दौरान कोई आपराधिक कृत्य पाया जाता है, तो प्रधानाध्यापकों को आगे की कार्रवाई के लिए इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को देनी चाहिए। कॉलेज के छात्रों से समय-समय पर मिलने और बातचीत करने के लिए विशेष पुलिस दल का गठन किया जाएगा।