संबलपुर। डीएम शुभम सक्सेना ने जिला में जारी विभिन्न विकासमूलक परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सुबह श्री सक्सेना ने टांगनानाला के पुन:रूद्धार कार्य का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने अमृत योजना, जलापूर्ति योजना एवं ओवरहेड निर्माण की गति का मुआएना किया। जिसके बाद डीएम सासन पहुंचे और नहर तथा अन्य स्थानों के काम को देखा और प्रशासनिकअधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
