भुवनेश्वर। स्थानीय लोहिया भवन में ओडिशा समाजवादी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष रवि बेहरा की अध्यक्षता में भारतीय राजनीति के अमर सितारे, उत्तरप्रदेश के जानेमाने समाजवादी नेता तथा समाजवादी पार्टी के आजीवन राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव की 84वीं जयंती उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस अवसर पर इडब्ल्यू आरक्षण, ओबीसी आरंक्षण तथा जातिगत आधार पर जनगण आदि विषयों पर एक सफल सेमिनार भी आयोजित किया गया, जिसमें वक्ता के रुप में श्रीकांत जेना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ पत्रकार रवि दास, सीपीआई सचिव अभय साहू, सीपीएम के संतोष दास, फार्वर्ड ब्लाक के फिणचंद पाढ़ी, सीपीआई एमएल के महेन्द्र परिडा, कांग्रेस के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवानन्द राय, ओडिशा यादव महासभा के प्रफुल्ल दास तथा समाजसेवी नेता मानस जेना आदि ने हिस्सा लिया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …