Home / Odisha / ओडिशा के तीन जिले बम विस्फोट जैसी तेज आवाज से थर्राये
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के तीन जिले बम विस्फोट जैसी तेज आवाज से थर्राये

  • जाजपुर, भद्रक और केंदुझर जिले के आनंदपुर में गगनभेदी आवाज से दहशत

  • विशेषज्ञों को नहीं चल पाया है कोई अता-पता, आवाज के स्रोत पर रहस्य कायम

भुवनेश्वर। ओडिशा के तीन जिले आज सुबह बम विस्फोट जैसी तेज आवाज से थर्रा उठे। लोग घरों से बाहर निकल आये। अफरा-तफरा का माहौल रहा, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं दिखा। राज्य के जाजपुर, भद्रक और केंदुझर जिले के आनंदपुर में गगनभेदी आवाज सुनी गई। अचानक बम फटने जैसी तेज आवाज सुनकर लोग घबड़ाकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े। हालांकि खबर लिखे जाने तक आवाज के स्रोत का पता नहीं चल पाया था।
कुछ लोगों को संदेह है कि आवाज खदान के उन क्षेत्रों से आई होगी, जहां विस्फोटों के लिए भारी विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने ध्वनि को सुखोई विमान एसयू-30 एमकेआई की आवाज से तुलना की और कहा कि यह खड़गपुर में कलाईकुंडा एयरबेस पर उतरा या उड़ा होगा।
इधर, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि ओडिशा में भूकंप के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। आईएमडी भुवनेश्वर ने बताया कि आज भूकंप के झटके केवल महाराष्ट्र में दर्ज किए गये। ओडिशा के तीन जिलों में तेज आवाज भूकंप से जुड़ी नहीं है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अडाणी को बड़ा झटका, गंधमार्दन में नो-इंट्री

विधानसभा में उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव ने की घोषणा कहा-हमारी सरकार वहां कुछ भी करने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *