-
किसानों को मोहरा बनाकर चुनाव जीतना पार होने की सोच रहा है बीजद
-
सत्याग्रह में दूसरे दिन पुरी जिले के निमापड़ा व काकटपुर विधानसभा सीट से कार्यकर्ता हुए शामिल
भुवनेश्वर। राज्य सरकार किसानों के साथ लगातार अनदेखी कर रही है। किसानों के बारे में राज्य सरकार को चिंता नहीं है। किसानों की मंडियों की अव्यवस्था, बीज व उर्वरक की अनुपल्बधा, मंडी में किसानों के उपज का सही मूल्य न मिलना आदि मुद्दों पर 22 साल की बीजद सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। केवल केन्द्र सरकार पर दोष मढकर नाकामी को छुपाने में बीजद सरकार लगी है। किसानों को मोहरा बना कर बीजद सोच रही है कि वह चुनावी वैतरणी पार कर लेगी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा के सामने भाजपा द्वारा आयोजित सत्याग्रह के दूसरे दिन भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने ये बातें कहीं।
सत्याग्रह में दूसरे दिन पुरी जिले के निमापड़ा व काकटपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही किसानों के मुद्दों के साथ रही है और उन्हें न्याय प्रदान करने तक साथ रहेगी। यदि नवीन सरकार की कुभकर्ण निद्रा नहीं टूटी तो समस्त जिला केन्द्रों पर भी भाजपा आंदोलन करेगी।
इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाती परिडा, भृगु बक्सीपात्र, पूर्व विधायक बाईधर मलिक, प्रदेश प्रवक्ता सुदीप्त राय, दिल्लीप मोहंती, दिल्लीप मलिक व अन्य नेता उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
