-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा में फिल्म दमन की स्क्रीनिंग पूरी तरह से कर मुक्त होगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार के मलेरिया रोकथाम कार्यक्रम पर बनी फिल्म दमन की स्क्रीनिंग पूरी तरह से कर मुक्त होगी। फिल्म वास्तविक जीवन में मालकानगिरि के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में एक युवा डॉक्टर की मानवता को चित्रित करती है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस कदम से स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों में मानव सेवा की भावना बढ़ेगी। इस अवसर पर नवीन ने कहा कि कोविद-19 के दौरान लोगों तक सेवाएं पहुंचाने के लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक उदाहरण है जिसका स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण के लिए अनुकरण किया जाना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
