कटक। जिले के आठगढ़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर हाथियों के झुंड के आने से दहशत का माहौल बन गया है। बताया जाता है कि गुरुवार को कटक के आठगढ़ इलाके के कुस्पांगी दिहासाही में हाथियों के राजमार्ग में आने से यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। हाथियों के सड़क पर आने की सूचना पाते ही दलीजोड़ा वन परिक्षेत्र और खूंटिनी वन परिक्षेत्र के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और आग, पटाखे और सायरन बजाकर हाथियों को तितर-बितर करने का प्रयास कर रहे थे। अभियान में वनकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हो गए हैं। हाथियों को भगाने का प्रयास जारी था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
