-
किसानों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा संकल्पबद्ध – पृथ्वीराज हरिचंदन
भुवनेश्वर। किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है और गत 8 वर्षों में कृषि व किसानों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, लेकिन राज्य की बीजद सरकार इन केन्द्रीय योजनाओं को लाभ किसानों पहुंचाने में विफल रही है और इसका दोष केन्द्र सरकार पर मढने के प्रयास में लगी है। बीजद सरकार गत 22 सालों से राज्य में सत्ता में है और किसानों को खेत में पानी व अन्य सुविधाएं पहुंचाने में नाकाम रही है। भाजपा द्वारा राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विधानसभा के सामने आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार किसानों को प्रोत्साहन नहीं देती है। मंडी में जब किसान धान की बिक्री के लिए जाता है, तो उससे धान काट लिया जाता है। किसानों को उनके उपज का निर्धारित मूल्य नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजद सरकार राज्य के किसानों को भगवान भरोसे छोड़ देते हैं। राज्य के किसान को न सर्टिफियड बीज मिलते हैं, ना ही उच्च उत्पादन क्षमता वाले बीज मिलते हैं। राज्य के किसानों को नकली व निम्न गुणवत्ता के बीज मिलते हैं। राज्य सरकार ने आलू मिशन, प्याज मिशन ऐसे अनेक मिशन शुरू कर करोड़ों खर्च किये, लेकिन कुछ भी लाभ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए राज्य सरकार इसका दोष केन्द्र सरकार पर मढने का प्रयास बार-बार करती रही है। फसल बीमा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने ऐसा ही किया था। किसानों को फसल बीमा सहजता से उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की कृषि तकनीकी समिति ने राज्य सरकार को बार-बार अवगत कराने के बाद भी राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस मामले में राज्य सरकार केन्द्र सरकार पर दोष मढने का प्रयास किया था। इस समस्या को लेकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेद्र सिंह तोमर से बात की। इसके बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जो पत्र लिखा है, उसमें स्पष्ट रुप से कहा गया है कि किसानों को बीमा राशि पहुंचाने में देरी के लिए राज्य सरकार ही जिम्मेदार है।
सत्याग्रह कार्यक्रम में पार्टी के उपाध्यक्ष ललितेंदु विद्य़ाधर महापात्र, प्रभाती परिडा, सुरथ बिश्वाल व अन्य़ नेता उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
