भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा के विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके लिए विधानसभा द्वारा गठित सलाहकार कमेटी के संयोजक तथा विधायक अमर प्रसाद सतपथी ने बताया कि उन्होंने कहा कि विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी के लिए गठित सलाहकार समिति इस पर विचार-विमर्श कर रही है। अन्य राज्यों में विधायकों को वेतन लगभग ढाई लाख है। लेकिन ओडिशा में विधायकों का वेतन सब मिलाकर 98 हजार है। इस संबंधी रिपोर्ट शीघ्र ही विधानसभा अध्यक्ष को दिया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
