भुवनेश्वर-सीटू के साथ संबद्ध अखिल भारतीय कर्मजीवी महिला समन्वय समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को भुवनेश्वर के लोवर पीएमजी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। महिलाओं के कामों को स्वीकृति प्रदान करने, महिलाओं को उचित वेतन प्रदान करने, 45वें भारतीय श्रम सम्मेलनों के सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर देशभर में कर्मजीवी महिलाओं ने आंदोलन किया। इसी क्रम में भुवनेश्वर में भी यह आंदोलनकिया गया।
इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में सीटू के प्रदश अध्यश्र जनार्दन पति, उपाध्यक्ष लंबोदर नायक, सचिव विष्णु मोहंती, पुष्पा मोहंती व अन्य ने संबोधित किया।
Check Also
भुवनेश्वर में होगा पथ उत्सव का मेगा विंटर एडिशन
बीएमसी तीनों जोन में आयोजित करेगी भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एक बार फिर रंगीन और …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
